आम आदमी पार्टी के जिला सचिव नंदन सिंह बिष्ट ने किया इन्टर कालेज बासोट का दौरा-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण।आम आदमी पार्टी के जिला सचिव नंदन सिंह बिष्ट आज क्षेत्रीय गांव के अभिभावको के साथ इन्टर कालेज बासोट के दौरे पर गये,जहां उनको कयी अनियमितताएं मिली।उन्होनै बताया कि सन्1948 के लगभग इस कालेज की स्थापना हुई। इतना पुराना होने के पश्चात शिक्षा का स्तर शून्य,व टूटी फूटी बिल्ङिग, टूटे फूटे शौचालय,कम्प्यूटर रूम खाली,लेबोटरी रूम खाली एक भी कम्प्यूटर नही, खेलकूद का सामान न होना, कैन्टीन का अभाव,शिक्षको की बहुत कमी, अभिभावकों के पैसो से शिक्षक का वेतन देना आदि।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार

वर्तमान में लगभग 175 विद्यार्थियो का भविष्य बहुत अन्धकारमय चल रहा है।यही नही इससे पूर्व लगभग डेड़ साल पहले अभिभावको से -850/- रूपया वर्दी के नाम पर लिए गये लेकिन , अभी तक वर्दी विद्यार्थियों को नही मिली, और न ही पैसो की कोई रसीद नही।जिला सचिव नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जब प्रिंसीपल महोदय से बात की तो सन्तोष जनक जबाव नही मिला। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी को पैसे की कोई भी जानकारी नही होने की बात बताई। इससे क्षेत्रीय अभिभावकों मे काफी रोष व्याप्त है। कोरोना काल के चलते किस तरह से उन्होने पैसो की व्यवस्था की होगी इससे किसी को कोई लेना देना नही।मैनेजमेंट नाम की कोई व्यवस्था नही।अभिभावकों का कहना है कि उनका पैसा किसने हड़पा सोचनीय प्रश्नन है। उन्हने कहा यदि एक सप्ताह के अंदर प्रिंसीपल महोदया से कोई जबाव नही मिला ,तो वे एक विशाल अभिभावको कै साथ आन्दोलन करगे, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग होगी। साथ ही साथ अभिभावकों का कहना है कि इन्टर कालेज बासोट का प्रांतीयकरण शीघ्र हो ताकि सारी व्यवस्था सरकार के हाथो मे हो।जिसके लिए समय समय पर पत्र व्यवहार भी किया गया है। प्रशासन शीघ्र संज्ञान मे ले।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119