कोसी नदी में नहाने गए नौ साल के बच्चे की डूबकर मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

ईद के मौके पर जहां एक तरफ लोग खुशियों में मशगूल थे, वहीं दूसरी तरफ एक परिवार के लिए यह दिन गहरे शोक में बदल गया। सोमवार की दोपहर रामनगर के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी मुकीम अहमद रजा के नौ वर्षीय पुत्र हसनैन की कोसी नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। ईद की नमाज अता करने के बाद हसनैन अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से घूमने निकला। घूमते-फिरते वे रामनगर वन निगम के समीप जंगल किनारे स्थित कोसी नदी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त नदी में नहाने लगे, लेकिन अचानक हसनैन गहरे पानी के तेज बहाव में बहने लगा। जैसे ही वह डूबने लगा, उसके दोस्त डरकर वहां से भाग गए और किसी को सूचना नहीं दी।

बाद में जब स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कोतवाली के चीता मोबाइल में तैनात पुलिस कांस्टेबल विजेंद्र गौतम ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और हसनैन को बाहर निकाला। इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चैत्र नवरात्रि पर महाकाली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजन इस हादसे को लेकर पूरी तरह टूट चुके हैं, आसपास के लोग भी गमगीन हैं और सभी की आंखें नम हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक ग्लोब पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था। उन्होंने बताया कि नदी किनारे सुरक्षा के इंतजाम को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विचार किया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके। यह घटना एक बार फिर हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। खासतौर पर नदी और तालाब के पास जाने से पहले सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119