तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से नौ वर्षीय छात्र की मौत
तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से नौ वर्षीय छात्र की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
गदरपुर के ग्राम मझराशीला निवासी विजय का नौ वर्षीय बेटा वीरू विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में अध्यनरत था। दोपहर करीब एक बजे वीरू मध्यान्ह अवकाश के दौरान खाना खाने के लिए घर जा रहा था। इस बीच सक्रिय की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने वीरू को अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरू तकरीबन छह फीट हवा में उछलकर रोड पर गिरकर और उसके सिर में गंभीर चोट आने से अचेत हो गया। दुर्घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर एसओ जसवीर सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक सवार को उपचार के लिए रूद्रपुर और वीरू को सीएचसी गदरपुर भिजवाया। सीएचसी गदरपुर में चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत वीरू को मृत घोषित कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com