हल्द्वानी : अनियमितता पर तीन अस्पतालों को नोटिस

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग की टीम का हॉस्पिटल एव क्लीनिकों पर चलाये जा रहा विशेष अभियान सोमवार को भी जारी रहा। एसीएमओ डॉ. चन्द्रा पंत के नेतृत्व में टीम ने डॉ. दीपा नेगी स्माइल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर, चन्द्रा डेंटल हॉस्पिटल एंड इम्प्लांट सेंटर, जोशी क्लीनिक, मां कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर, त्रिपाठी हॉस्पिटल, साईं क्लीनिक हल्द्वानी का निरीक्षण किया।

जिसमे मां कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर हल्द्वानी, चन्द्रा डेंटल क्लीनिक, डॉ. दीपा नेगी स्माइल क्लीनिक एंड इम्प्लांट सेंटर में फार्मासिस्ट, आय-व्यय का ब्योरा सही न मिलने व मेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। इस पर तीनों अस्पतालों को नोटिस दिया गया। टीम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लसपाल आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। सीएमओ नैनीताल डॉ. एचसी पंत ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119