26 फरवरी को होगी हल्द्वानी में पुरानी पेंशन बहाली को महारैली, अल्मोड़ा में चला जन-जागरण शुरू

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अल्मोड़ा के विभिन्न कार्यालयों में जनजागरण अभियान चलाया गया। आज जनपद शाखा द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा, वन विभाग अल्मोड़ा, लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा, विकास भवन अल्मोड़ा कोषागार अल्मोड़ा जिलाधिकारी कार्यालय में जनजागरण किया गया।

इस अवसर पर एनएमओपीएस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष गणेश भंडारी, सचिव भूपाल चिलवाल उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक, उपाध्यक्ष ललित आर्य,लोक निर्माण विभाग के मण्डलीय मन्त्री के.के.आर्या,वन विभाग मिनाक्षी भट्ट,विकास भवन मन्त्री आर.एस.कार्की, कोषागार संगठन के मन्त्री रिते मेहरा एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा , पूर्व सचिव पंकज जोशी सुरेन्द्र, देवेन्द्र पाठक दीप पांडेय , दीपशिखा, अविनाश सती दीपक तिवारी के एन कांडपाल , वीरेन्द्र बिष्ट भगवत सिंह रावत राम सिंह कार्की कमलेश जोशी इन्द्र सिंह उपस्थित थे

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक : आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, महिला सशक्तिकरण व कर्मचारियों के हित में बड़े फैसले

इसी तरह पूरे जनपद में जन जागरूकता अभियान एवं सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।सभी संगठनों से आह्वान किया जा रहा है कि पुरानी पेंशन बहाली में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी 2023 को वाटिका वैंकट हाल से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी तक पुरानी पेंशन बहाली हेतु रैली आयोजित की गई है जिसमें कुमाऊं मण्डल से लगभग 5000 सदस्यों के प्रतिभाग करने की संभावना है।

रैली से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली व सचिव मुकेश रतूड़ी प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार सहित सभी प्रांतीय पदाधिकारियों सहित सभी संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा । पाठक ने कहा कि एक देश में दो विधान उचित नहीं है। वर्ष 1947 आजादी के बाद से 2005 तक किसी भी सरकारों को पेंशन देने में कोई परेशानी नहीं हुई और अब ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है कि पेंशन व्यवस्था ठीक नहीं है। जबकि पेंशन व्यवस्था से बाजार व्यवस्था बनी रहती है और जो भी धनराशि मिलती है वह अर्थव्यवस्था का ही आधार बनती है। पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है सभी सदस्यों द्वारा बढ़चढ़ कर भागीदारी की जायेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सोशल मीडिया पर रचनात्मक रूप से सक्रिय रहें कार्यकर्ता : सीएम धामी

सांसद विधायक पेंशन व्यवस्था से आच्छादित है लेकिन अधिकारी शिक्षक कर्मचारी नहीं है इस प्रकार का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की है और सभी जनपदों के अध्यक्ष व सचिव व पदाधिकारियों से निवेदन किया कि अपने अपने जनपदों में हल्द्वानी रैली दिनांक 26 फरवरी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। मिनिस्ट्री फैडरेशन व एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा जिला सचिव मुकेश जोशी व उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज जोशी द्वारा भी अधिक से अधिक संख्या में हल्द्वानी रैली में प्रतिभाग करने की अपील की गई है उन्होंने कहा कि पेंशन राज्य कार्मिकों शिक्षकों का हक है उसे राज्य सरकार को देना ही होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119