15 जनवरी को अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैण में होने वाले सैनिक दिवस(आर्मी डे )को भव्य रूप देने के लिये बैठक

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण द्वारा आगामी -15 जनवरी को अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैण में होने वाले सैनिक दिवस(आर्मी डे )को भव्य रूप देने के लिये आज गुरूवार को पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण द्वारा 10 बजे अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण मैं बैठक आयोजित की गयी, जिसमें भिकियासैंण तहसील के पूर्व सैनिक मौजूद थे। 15 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को बृहद रूप देने व उस दिन की संपूर्ण व्यवस्था पूरी करने हेतु एक बैठक का आयोजन आज किया गया।संगठन के अध्यक्ष राजे सिंह बिष्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, विधायक सल्ट महेश जीना, विधायक रानीखेत डा0 प्रमोद नैनवाल, 19 कुमाऊँ रेजीमेन्ट तथा सेना के सीनियर ऑफिसर भी शिरकत करेंगे,इसके अलावा उन्होंने बताया की पूर्व सैनिक संगठन रानीखेत,फल्दाकोट, बग्वालीपोखर, चौखुटिया, द्वाराहाट, स्याल्दे, सल्ट, रामनगर व हल्द्वानी के पूर्व सैनिक भी शिरकत कर रहे हैं। इससे पूर्व सभी सैनिकों ने जनरल स्वर्गीय विपिन रावत जी के चित्र पर नमन करते हुए उन्हें याद किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बैंक में बंधक जमीन का सौदा कर 50 लाख ठगे

इस मौके पर बैठक में पुष्पा देवी, बसंती देवी, सूबेदार हिम्मत सिंह, आनंद सिंह कडा़कोटी, खुशाल सिंह नेगी, लाल सिंह अधिकारी, जगत सिंह अधिकारी, मोहन सिंह कन्याल, पूरन भगत,जसवंत सिंह हिम्मत सिंह बंगारी सहित दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद थे।

       

भिकियासैण। पूर्व पैरामिलिट्र्री सैनिक कल्याण संगठन के ब्लाक अध्यक्ष भूपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि -15 जनवरी को सैनिक दिवस को भव्य रूप देने के लिए, हमारा संगठन भी इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करेगा,जिसमें विगत दिवस बुधवार को सभी पैरामिलिट्री सैनिकों की बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर एक मिसाल कायम करनी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119