एक अक्टूबर को बेतालघाट में युवती पर धारदार हथियार से हमला करने वाला पकड़ा गया, -शराब के नशे में तीन युवतियों का पीछा किया

खबर शेयर करें

नैनीताल । बीते एक अक्टूबर को बेतालघाट में युवती पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने बेतालघाट बाजार से गिरफ्तार किया है।
जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि एक अक्टूबर को युवती अपने अन्य साथियों के साथ बाजार से घर जा रही थी। इसी दौरान सुनसान जगह पर अज्ञात युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला किया था। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस
की प्रारंभिक जांच और पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवक पंकज जोशी का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को पूछताछ
के लिए बेतालघाट बाजार से हिरासत में लिया।

जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि घटना वाले दिन उसने शराब के नशे में तीन युवतियों का पीछा किया जब पीडित युवती अपनी अन्य दो दोस्तों से अलग होकर शार्टकट रास्ते से अपने घर जा रही थी इसी दौरान आरोपी युवक ने जंगल में युवती के गले पर धारदार चाकू रखकर उसे झाड़ी में खींच लिया जिसके बाद उसके  साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो युवती ने शोर मचा दिया। इसके बाद उसने ज्योति के गले पर चाकू से वार कर दिया जिसमें युवती घायल हो गई।
बताया कि युवती की आवाज सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद आरोपी युवक घटना स्थल से फरार हो गया। जिसे पुलिस टीम ने बेतालघाट
बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान मीणा के मुताबिक बेतालघाट में युवती पर हमला करने वाले युवक पर नोएडा में भी हत्या का मामला चल रहा है जो इन दोनों जमानत पर रिहा था और बीते कुछ दिन पहले ही नोएडा से बेतालघाट पहुंचा था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119