दशाईथल महोत्सव के दूसरे दिन ललित मोहन के गीतों में झूमे लोग-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

भारी ठंड के बावजूद दर्शको का जन सैलाब उमड़ा-

क्षेत्र के दशाईथल मैं चल रहे महोत्सव की दूसरी शाम फौजी ललित मोहन जोशी एवं देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा के कलाकारों के नाम रही स्थानीय कलाकारों कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने भी अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए फौजी ललित मोहन जोशी ने टक टका टक कमला बाटुली और नैनीताल की मधुली हिट मेरा दगड़ा आदि गाकर दर्शकों को झूमने के लिए मंत्र मुक्त कर दिया।

इसके अलावा संगीता सोनाल अल्मोड़ा की कलाकार ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी! ठंड के बावजूद श्रोता और दर्शक देर रात तक जमे रहे समिति के अध्यक्ष आदित्य मेहरा ने क्षेत्रीय जनता से महोत्सव में पधार कर सहयोग की अपील की है उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले गर्म कपड़ों की दुकान है क्रोकरी की दुकानै लगाई गई है जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं महोत्सव में आदित्य मेहरा के साथ समिति के लक्ष्मण सिंह अमर सिंह मेहरा पंकज कुमार आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119