डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, एक की मौत


रुद्रपुर। हल्दी के पास शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई, जबकि दो युवती समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात एक कार नगला से रुद्रपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान हल्दी रेलवे स्टेशन से पहले पुलिया के पास सड़क पर जंगली जानवर के आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार लालपुर किच्छा निवासी करीब 25 वर्षीय देवेंद्र सक्सेना, गल्ला मंडी रुद्रपुर निवासी 22 वर्षीय मनीषा चन्द्र पुत्री प्रकाश चंद्र, ट्रांजिट कैंप निवासी 24 वर्षीया रिया मंडल पुत्री पवित्र मंडल और 25 वर्षीय सूरज यादव पुत्र कमलेश सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सकों ने देवेन्द्र सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्ट्या से सड़क के बीच जंगली जानवर के आने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com