पारस संस्था ने किया कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

खबर शेयर करें

एसआर चंदा

भिकियासैंण | पारस संस्था द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताओं का आज पहला चरण आरम्भ हो गया, जिसमे सामान्य ज्ञान, चित्रकला, कविता लेखन, कैरम, ग्रुप डांस आदि नर सिंह वैकट हाल में जूनियर सीनियर प्रतियोगितायें हुयी हैं ।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आगाज ब्लॉक प्रमुख चित्रा देवी और नगर पंचायत अध्यक्षा अम्बुली देवी,पारस संस्था के संस्थापक कुबेर सिंह कडा़कोटी,व।ईन्डैन गैस एजेन्सी के प्रबन्धक महेन्द्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन ना करने पर मुखानी थाने की दरोगा कोरंगा को अवमानना नोटिस किया जारी


प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व प्रथम चरण के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार दिए गए | अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष कुबेर सिंह कड़ाकोटी ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए खेलों के पास आने को कहा, उन्होंने संस्था का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त इंसान के विषय में जानकारी दी |

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी


कार्यक्रम का संचालन लीला बिष्ट,व बन्दना बिष्ट ने किया। इस मौके पर लक्ष्मी दत्त नैलवाल, डा मदन चौधरी, तुलासिह तडि़याल, बालम नाथ, शंकर फुलारा, दरबान बिष्ट, दिनेश घुघत्याल, डा वी डी सती, केएस मेहता, बीडी शर्मा, कृपाल सिंह शीला,मोहन सिंह, बीरू बिष्ट, बालम सिंह, यूडी सत्यववी, गंगा दत्त जोशी, मीना उप्रेती, दीपा पालीवाल,बीएस नेगी आदि भारी संख्या में दर्शक व प्रतिभागी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119