बागेश्वर में कार आठ मीटर खाई में गिरी, बाल-बाल बचे यात्री
बागेश्वर। नगर से सतेश्वर जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग आठ मीटर नीचे खाई की तरफ गिर गया। वाहन में बैठे चार लोगों की चीख-पुखार शुरू हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया। घटना में भी यात्री बालबाल बच गए।
विगत दिवस बागेश्वर से सतेश्वर जा रही कार अनियंत्रित होकर बिलौना-पगना मोटर मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। फायर के जवानों ने त्वरित कार्रवाई की। वाहन में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वह घटना में बालबाल बच गए। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने कहा कि हिमांशु ने पुलिस को सूचना दी।
दुर्घटनाग्रस्त कार प्राइवेट थी। वाहन चालक 36 वर्षीय हिमांशु पुत्र ख्याली राम के अनुसार वाहन का टायर फट गया था। जिसके अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। तल्ला बिलौना के समीप यह हादसा हुआ। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। किसी को भी चोट नहीं आई है। टीम में केदार सिंह, रमेश बंगारी, प्रकाश राम, सोहन लाल, राजेंद्र तिरुवा, हिमांशु पाठक, दीपक कुमार, नीरज सिंह, अनिकेत सिंह शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित