ऑक्सीजन बढ़ाने को लोग पीपल और बरगद का कर रहे रोपण
बागेश्वर। घटते ऑक्टसीजन लेबल ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। अब लोग ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने वाले पीपल के पौधों की अधिक मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बरगद के प्रति भी रुचि दिखा रहे हैं। अन्य सालों में जहां लोग दस से 12 पौधे की मांग करते थे। इस बार अब तक 100 से अधिक पीपल तथा 50 पौध बरगद की कर चुके हैं। फलदार के बजाए अधिक ऑक्सीजन जनरेट करने वाले पोधों को ही तरजीह दे रहे हैं।
वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा ने अपनी माता के नाम से मंडलसेरा में लघु वाटिका बनाई है। इसमें वह साल भर विभिन्न प्रजाति के पौधों को तैयार करते हैं और लोगों में विपरित करते हैं। वह पिछले कई सालों लोगों को पौंधरोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस काम में उनके साथ उनकी पत्नी रमा मलड़ा और परिवार के अन्य सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं। मलड़ा राष्ट्रीय पर्वों से लेकर स्थानीय कार्यक्रमों में जब भी वह जाते हैं उनके बैग में चार पौध एक कुदाल जरूर मिलेगी। वह पौधरोपण के लिए विवाह समारोहों में जाते हैं और दुल्हन से अपने मायके में एक पौध रोपने की अपील भी करते हैं। मलड़ा ने बताया कि इस बार कोरोना ने लोगों सोच को भी बदला है। इस बार लोगों ने ऑक्सीजन के महत्व के साथ वनों के महत्व को भी समझा है। सबसे अधिक ऑक्सीजन जनरेट करने वाले पीपल और बरगद की मांग बढ़ी है। अब तक वह 100 से अधिक पीपल तिाा 50 से अधिक बरगत के पौध दे चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com