उत्तराखंड में सस्ती हुई पीएनजी और सीएनजी, आदेश जारी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में प्राकृतिक गैस सीएनजी और पीएनजी सस्ती हो गई। सरकार ने पीएनजी से वैट को 20 प्रतिशत से घटाते हुए पांच प्रतिशत कर दिया है। जबकि सीएनजी में वैट में 50 फीसदी कमी करते हुए 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। सोमवार को वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इसके आदेश किए।

वर्तमान में राज्य को पीएनजी और सीएनजी से 38 से 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। शुरूआती दौर में राजस्व 50 फीसदी से ज्यादा घट सकता है। सरकार के इस फैसले उत्तराखंड में पीएनजी, सीएनजी पर वैट की दर यूपी और हिमाचल से भी कम हो गई है। अब तक उत्तराखंड की दरें दोनों राज्यों से ज्यादा थी। भविष्य में खपत बढ़ने पर राज्य का राजस्व भी बढ़ सकता है।
इसलिए किया फैसला
उत्तराखंड में पीएनजी और सीएनजी पडोसी राज्य यूपी और हिमाचल के मुकाबले काफी महंगी थी। यूपी और हिमाचल में में पीएनजी पर वेट 10 और चार प्रतिशत है। जबकि सीएनजी पर वैट की दर 12.50 और 13.75 प्रतिशत है। उत्तराखंड में वैट की दर अधिक होने से लोग अपने वाहनों में पडोसी राज्य जाकर गैस खरीद रहे थे। इससे राज्य के राजस्व को नुकसान हो रहा था। पिछले महीने 12 फरवरी को कैबिनेट बैठक में राज्य कर विभाग इस विषय को लाया था। कैबिनेट ने वैट को घटाने पर सहमति दे दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशेड़ियों के हुड़दंग से जागेश्वर धाम भी सुरक्षित नहीं -नशे में धुत चालक ने मार्केट में दौड़ाई कार, बाल-बाल बचे लोग  


राज्य में पर्यावरण सरंक्षण और कार्बन डेटिंग को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक विकास की योजनाओं में पीएनजी और सीएनजी के उपयोग को वरीयता दी जा रही है। इसके तहत राज्य में पीएनजी, सीएनजी पर लागू वैट दरों को कम करने का निर्णय किया गया है।    – दिलीप जावलकर, वित्त सचिव

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119