जागेश्वर धाम मेले में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस व राजस्व विभाग सख्त-

खबर शेयर करें

जागेश्वर। श्रावणी मेले में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पुलिस और राजस्व विभाग सख्त हो गया है। मेले में अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान बाहरी फड़ फेरी और व्यवसायियों का सत्यापन भी किया गया।                       

विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला जारी है। मेले में काफी संख्या में बाहरी व्यापारी पहुंचे हुए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग मुस्तैद है। संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अभियान चलाकर बाहरी व्यापारियों का सत्यापन करवाया। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में अतिक्रमण कर फड़ और दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गिरफ्तारी पर रोक लगाने हाईकोर्ट पहुंचे मुकेश बोरा मुश्किलें बढ़ीं -पीडि़ता ने की कैविएट दाखिल

उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही। इसके साथ ही श्रद्धालुओं, व्यापारियों आदि को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। अभियान में दन्यां थानाध्यक्ष सुशील कुमार, मेला प्रभारी संजय जोशी, तहसीलदार बरखा जलाल, मंदिर समिति प्रबंधक ज्योत्सना पंत आदि शामिल रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119