पुलिस ने बग्गा चौवन में किराने की दुकान से दस पेटियों में अलग-अलग ब्रांड की शराब व बीयर पकड़ी, दुकान स्वामी को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

खटीमा।  झनकईया पुलिस ने बग्गा चौवन में किराने की दुकान में छापा मारकर दस पेटियों में अलग-अलग ब्रांड की शराब व बीयर के साथ दुकान स्वामी को गिरफ्तार किया।

रविवार को झनकईया थानाध्यक्ष अनिल जोशी को मुखबिर ने सूचना दी कि बग्गा चौवन में एक दुकान में अंग्रेजी शराब व बीयर बिक रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने बग्गा चौवन निवासी किशन सिंह धामी की किराने की दुकान में छापा मारकर 10 गत्ते की पेटियों में अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विपक्ष के हंगामे के बीच 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, नौ विधेयक भी आए

पुलिस टीम ने मौके पर ओल्ड मॉग की  20 बोतल,  एमसी डबलस् नंबर 1 रम के 25 पव्वे, एमसी डबलस् नंबर 1 व्हिस्की के 37 पव्वे,  एटीपीएम के 38 पव्वे, एमसी डबलस् नंबर 1 रम के 25 पव्वे, एमसी डबलस् नंबर 1 व्हिस्की की 10 बोतल,  पव्वे, मेकडावल नंबर वन रम की 10 बोतल  तथा 72 केन बीयर बरामद होने पर दुकान स्वामी को गिरफ्तार कर लिया‌। थानाध्यक्ष जोशी ने कहा कि अवैध रूप से बिकने वाली शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान टीम में उप निरीक्षक  लक्ष्मण दत्त जोशी, प्रदीप शर्मा, आरक्षी चन्दन सिंह, दीपक रावल, सोनी राणा आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119