पुलिस को देख स्कूटी और शराब छोड़ भागा तस्कर -हल्दूचौड़ पुलिस टीम ने 24 अदद पव्वे अंग्रेजी शराब व 40 पाउच कच्ची शराब के साथ स्कूटी बरामद की

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। अवैध शराब में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ गौरव जोशी सोमवार देर सायं द् मय हमराह कांस्टेबल गुरमेज सिंह अनिल शर्मा के साथ चलाए गए अभियान के तहत हल्दूचौड़ गोला गेट तिराहे के पास दबिश दी तो लाल रंग की स्कूटी संख्या यूके 04 एजी 9814 में एक व्यक्ति शराब बेचते नजर आया जिसकी पहचान दीवान सिंह इंदिरा नगर बिन्दुखत्ता थाना लाल कुआं के रूप में की गई।

जिसको पकड़ने का प्रयास किया किंतु दीवान सिंह द्वारा पुलिस पार्टी को देख लिया गया और वह स्कूटी को छोड़कर रात्रि और काफी ट्रकों खड़े होने का फायदा उठाकर भाग निकला। उक्त स्कूटी से 24 पव्वे मैकडॉल व्हिस्की अंग्रेजी शराब और 40 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। वाहन स्वामी का नाम कुशल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता थानालाल कुआं के नाम पर दर्ज होना पाया गया। पुलिस ने दीवान सिंह के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम व कुशल सिंह के विरुद्ध धारा 60/69बी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नेपाल में बाढ़-भूस्खलन ने मचाई तबाही -जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 148 हुई -55 लोग लापता, 3,626 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, 322 मकान और 16 पुल क्षतिग्रस्त
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119