संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

खटीमा। खेतलसण्डा खाम रेलवे पटरी के पास तालाब के किनारे संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के खुलासे को लेकर पुलिस की दो टीम गठित की गई है। वार्ड नंबर पंद्रह राजीव नगर झनकईया निवासी नीरज भुर्जी ने पुलिस को दी तहरीर मंे कहा कि उसके पिता अर्जुन शाह 22 अप्रैल को घर से मजदूरी के लिए बाजार गए थे। जो देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका।

23 अप्रैल की सुबह उसके पिता का शव खेतलसंडा खाम रेलवे पटरी के पास सूखे तालाब के किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला। जिनके शरीर में चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस टीम को मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दिशा-निर्देश दिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि पर रोक, पाकिस्तान को करारा जवाब

बुधवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मृतक के शरीर में चोट के निशान मिलने पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103 (1 ) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119