पुलिस कर्मी गंभीरता से करें ड्यूटी : एसपी

खबर शेयर करें

क्राइम को कंट्रोल करने हेतु चौकी प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

हल्द्वानी। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कोतवाली के मीटिंग हॉल में समस्त चौकी प्रभारियों व पुलिस कर्मियों को गंभीरता से कार्य करने व क्राइम को कंट्रोल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी रहती है, वहां पर ड्यूटी के समय सतर्क एवं मौजूद रहें। कतिपय कर्मी अपनी ड्यूटी के समय रात्रि में सतर्क नहीं रहते हैं जो ठीक नहीं है। थाना क्षेत्र की चौकियों जहां पर बीट आवंटित की गई है, वहां विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सर्दी का मौसम प्रारंभ हो चुका है, चोरी की घटनाएं घटित हो सकती हैं। सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने चौकियों के बीट क्षेत्र में निवासरत आम जनमानस के साथ बैठक कर लें। उन्हें सीसीटीवी लगाने हेतु प्रेरित करें। विगत दिनों घटित घटना का सबक लेकर लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है।

सभी महत्वपूर्ण संपर्क/नंबरों को भी क्षेत्र के लोगों को बताएं। क्राइम कंट्रोल हेतु वर्तमान समय में सीसीटीवी आवश्यक साधन है। थानों में नियुक्त रात्रि अधिकारी रात्रि के समय क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। संदिग्धों से पूछताछ कर उनका विवरण रखा जाए। किसी भी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त होने पर तत्काल रेस्पॉन्ड करें। समय पर घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई करें। ड्यूटी के प्रति सजग रहें एवं ईमानदारी से कार्य करें। एसपी ने कहा की न्यायालय से प्राप्त सम्मन, वारंटो की तामिली पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हें शत-प्रतिशत तामील करवाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में 6350 जल स्रोत जल्द होंगे पुनर्जीवित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119