स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, दो बुलेट सीज

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सड़क पर वाहन से स्टंटबाजी करने वालो, पटाखा बुलेट और लापरवाह चालकों के विरुद्ध पुलिस का शिकंजा लगातार जारी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 पटाखा फोड़ते बुलेट को सीज किया और 540 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही की। इसके साथ ही 16 वाहन थाने में जप्त किये तथा 2 लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया।


एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी चेकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। आदेश के क्रम में यातायात नियमों को न मानने वालों के विरुद्ध सभी थाना प्रभारियों की और से लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एक राहगीर ने थाना मुखानी में सूचना दी कि एक कार यूपी 85 एआर 0467 में कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष मुखानी ने आम्रपाली चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य को सूचना दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ताड़ीखेत के चमना गांव में गोलू मंदिर से चोरों ने दानपात्र उड़ाया

जिस पर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने वाहन को बैरियर पर रोक लिया जो खतरनाक स्टंट करते हुए आ रही थी। वाहन में चालक सलीम पुत्र अशरफ निवासी टांडा रामपुर सहित पांच लोग सवार थे। जिन्हें वाहन के कागजात न होने और खतरनाक तरीके से वहां चलाकर स्टंट किए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया और चालानी कार्यवाही भी की। वही कालाढूंगी में वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़कर वाहन चलाने पर 2 बुलेट बाइक को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में पर्यटन सीजन की दृष्टिगत चल रहे सघन चेकिंग अभियान में 540 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 16 वाहन सीज किये गए और 9 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119