पुलिस ने सत्यापन अभियान में 06 मकान मालिकों पर की चालानी कार्यवाही

खबर शेयर करें

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने नगर क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 06 मकान मालिकों पर 55 हजार की चालानी कार्यवाही और अभियान में बाहरी प्रदेशों के 30 मजदूरों का सत्यापन किया। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों, जनपदों से जनपद में कार्यरत, निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, मजदूरों, फड़ फेरी व रेड़ी, ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा बाहरी प्रदेशों से थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत, निवासरत व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर नगर के बाजार, बेस, धारानौला व एनटीडी क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बाहरी प्रदेशों के 30 मजदूरों का सत्यापन किया गया तथा बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 05 हजार का नगद चालान व 05 मकान मालिकों के विरुद्ध 10-10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119