गृहमंत्री अमित शाह के 14 फरवरी को हल्द्वानी दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट -तकरीबन डेढ़ हजार ऑफिसर और जवान होंगे तैनात

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गृहमंत्री अमित शाह के 14 फरवरी को हल्द्वानी दौरे को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। गृहमंत्री राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंच रहे है। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत तकरीबन डेढ़ हजार ऑफिसर और जवान तैनात किए जाएंगे। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्राी अमित शाह के दौरे को लेकर हल्द्वानी में सुरक्षा कड़े इंतजामों की तैयारियां जोरों पर हैं। गृहमंत्राी के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे।

पुलिस विभाग ने इस दिन के लिए सात आईपीएस अधिकारी, 14 एएसपी, 35 सीओ, 75 इंस्पेक्टर, 250 एसआई, एएसआई, 800 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, तीन कंपनी पीएसी और तीन कंपनी सीएपीएपफ के जवानों को तैनात करने का प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही 200 से अधिक पीआरडी और होमगार्ड के जवान भी तैनात किए जाएंगे। बता दें कि 14 पफरवरी को अमित शाह राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर शहर में पास सिस्टम लागू किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत शाह के दौरे से पहले, 12 या 13 फरवरी को सुरक्षाबलों की ब्रीफिंग होगी। जिसमें उनकी ड्यूटी का स्थान चयनित किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस विभाग पूरी तैयारियों के साथ गृहमंत्री के दौरे की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119