राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में श्रमयोग समूह द्वारा वन्य जीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 ) के अवसर पर गोष्ठी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समूह के सदस्यों विजय कुमार ध्यानी, अनीता,राकेश उपाध्याय, योगेश गुंजाई आदि ने मानव और वन्य जीव संघर्ष पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला व स्वयंसेवियों तथा अन्य छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए वन्य जीवन संरक्षण में छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात “जंगलों में आग लगने से वन्य जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्वयंसेवियों एवं अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। छात्रों द्वारा आकर्षक पोस्टर निर्मित किए गए।छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्ति दी। छात्रों की प्रतिभा को सराहा गया। तत्पश्चात श्रमयोग समूह द्वारा वन्य जीवन आधारित पुस्तकें महाविद्यालय के प्राचार्य व समस्त स्वयंसेवियों एवं छात्रों को भेंट की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर गोरखनाथ ने की और कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी के नेतृत्व में संचालित हुआ। स्वयंसेवियों व अध्ययनरत अन्य छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम में डॉ. रेखा, डॉ. पितांबर दत्त पंत,डॉ रविंद्र मिश्र आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिली एक दर्जन फैकल्टी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119