पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित ई-टिकट बनाने के जुर्म में तस्कर गिरफ्तार-जरूरतमंदो को रु. 200 से रु. 400 तक अधिक में बेचता था टिकट

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। इज्जततनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध टिकट जांच अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट काठगोदाम एवं सीआईबी, इज्जतनगर की संयुक्त टीम ने मुख्यालय गोरखपुर से प्राप्त रेलवे आरक्षित ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने वाली आईडी जांच के दौरान ग्राहक सेवा केन्द्र, अब्दुल राऊफ एंड सन्स, फेजान मेडिकल, चोरगलिया रोड हल्द्वानी नामक दुकान पर छापा मारकर आमिर हुसैन पुत्र अब्दुल राऊफ वार्ड न. 22 किदवई नगर थाना बनभूलपूरा हल्द्वानी को पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित ई-टिकट बनाने के जुर्म मे गिरफ्तार किया है।

आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडी पर चार पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग किया गया था। ये अपने पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदो को रु. 200 से रु. 400 तक अधिक लेकर अवैध तरह से टिकट बेच रहा था। जिसमें तीन अदद तत्काल श्रेणी के टिकट, जिनकी कीमत रु. 8310.75 एवं 59 अदद टिकटों पर यात्रा की जा चुकी थी, जिनकी कीमत रु. 132158.95 थी, जिससे कुल रु. 140469.70 के अवैध ई-टिकट पकड़े गये। इनके पास से एक पोको कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल, एक एचपी लैपटाप एवं नगद रु. 620 बरामद हुए।
अपराध का पंजीकरण रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काठगोदाम पर धारा-143 रेल अधिनियम बनाम आमिर हुसेन पंजीकृत किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव

इस टीम में रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट काठगोदाम के निरीक्षक चन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप एवं सीआईबी, इज्जतनगर के निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव, सहायक निरीक्षक बृजमोहन शर्मा तथा सीआईबी, लालकुआ के सहायक उप निरीक्षक फिरु सिंह राना आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119