बारिश ने अमिया में मचाई तबाही, पंचायत घर व ग्रामीणों के घरों में घुसा मलुवा
भीमताल। भीमताल समेत आसपासके क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश अब तबाही मचाने लगी है। रविवार को दोपहर से हो रही लगातार बारिश ने ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा अमिया गांव में खूब तबाही मचाई है। तेज बारिश से अमिया गांव के पंचायत घर व कई ग्रामीणों के घरों में बलवा घुस गया। सरपंच लीला महरा ने बताया कि मूसलाधार बारिश से काश्तकारों की खेतों में खड़ी फसल भी मलबे में दबकर बर्बाद हो गई। ग्रामीण हीरा सिंह जीना के घर में काफी मलबा घुस गया । बताया उनके घर को मलबे से खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की मदद से पानी के बहाव को दूसरी तरफ डार्यवट किया गया। ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने बताया कि अमिया में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की खेतों में खड़ी फसल दब गयी है। उन्होंने प्रशासन से बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। इधर हल्द्वानी मार्ग की सलड़ी में भी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध रहा। लोनिवि के जेसीबी द्वारा कुछ देर के बाद मलवा साफ कर मार्गो को यातायात के लिए खोल दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com