रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग खुला- -अब सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद नहीं रहेगा
भीमताल। रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग यातायात के लिए मंगलवार को खुल गया है, जबकि खुटानी-पदमपुरी मार्ग अभी भी बंद है। जिसे खोलने के लिए लोनिवि द्वारा जेसीबी से लगातार मलवा सफाई की जा रही है। बता दें बारिश के चलते रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग सलड़ी में मलवा आ जाने से बीती रात से बंद था। विभाग के अपर सहायक अभियंता ने बताया कि मार्ग खोल दिया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर से भी पूर्व की भांति सुबह से शाम तक मार्ग में वाहन चलते रहेंगे। ज्योलीकोट मार्ग बंद होने से प्रशासन द्वारा फिलहाल मार्ग को दिन में यातायात के लिए खुला रखने का निर्णय लिया है। बता दें डीएम ने रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग को 19 अक्टूबर से सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किये थे। लेकिन अब फिलहाल मार्ग खुला रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com