प्रत्येक उपभोक्ता तक पहुंचें आंचल के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद : बोरा –अब 25 रुपये में मिलेगा छेना रबड़ी का स्वाद


लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने हल्द्वानी स्थित कपिलाज रेस्टोरेंट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें आंचल ब्रांड के दुग्ध उत्पादों की बिक्री से जुड़े एजेंटों के साथ व्यापक मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने की।

बैठक में उपभोक्ताओं की बढ़ती अपेक्षाओं, उत्पादों की गुणवत्ता और वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। एजेंटों ने ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं, वितरण संबंधी समस्याएं तथा बाजार की चुनौतियों को बेबाकी से सामने रखा। संघ प्रबंधन ने इन बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि निकट भविष्य में उत्पादों की गुणवत्ता में व्यापक सुधार किया जाएगा तथा उपभोक्ता मांग के अनुरूप नवाचार किए जाएंगे।
छेना रबड़ी का आकर्षक लॉन्च
वहीं छेना रबड़ी नाम से एक नए उत्पाद का शुभारंभ किया गया। पारंपरिक मिठास और पौष्टिकता से भरपूर यह उत्पाद खासतौर पर मिठाई प्रेमियों के लिए तैयार किया गया है। इसकी कीमत 25 रुपये प्रति कप निर्धारित की गई है। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आंचल ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रत्येक उपभोक्ता तक पहुंचें। साथ ही एजेंटों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।
इस दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रभारी विपणन/प्रशासन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी हल्द्वानी हेमंत पाल, कुलदीप रेकवाल, मोहन पांडे, सुमित तिवारी, लोकेश शर्मा, सुमित पांडे, सुदर्शन, त्रिलोक, मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा दुग्ध विक्रेताओं में मनीष जोशी, रघुवीर सिंह, सुमित जोशी, अतुल अग्रवाल, भुवन सागुड़ी, राजू सागुड़ी, घनश्याम शर्मा, पूरन डोगरा, राजेंद्र जोशी, ललित मेहरा आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com