एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में कमान अधिकारी कर्नल एम के कांडपाल के नेतृत्व में 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें 64 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार, शारीरिक दक्षता (दौड़ , push up, sit up) और लिखित परीक्षा कराई गई।

एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ले.(डॉ.) ममता पंत ने बताया कि जल्द ही भर्ती का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में सूबेदार मेजर शिव सिंह ,जीसीआई सविता व अन्य पीआई स्टाफ, सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी, अंडर ऑफिसर संगीता तिवारी, सीनियर सार्जेंट किरन चौहान, सार्जेंट माला गुप्ता, सार्जेंट निशा बिष्ट व अन्य कैडेटस उपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेहतर काम न करने वाले कर्मचारी जबरन होंगे रिटायर : धन सिंह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119