कार हादसे में लालकुआं पेपर मिल कर्मी के परिवार के छह लोगों की मौत, नवरात्र में खरीदी स्विफ्ट कार
हल्द्वानी। नवरात्र में खरीदी स्विफ्ट कार से सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत बिंदुखत्ता निवासी श्रमिक अपने छह लोगों के परिवार के साथ पैतृक गांव देवरिया उत्तर प्रदेश जा रहे थे। बगास के ट्रक से कार की भीषण टक्कर में परिवार के सभी सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।
बिदुखत्ता के वीआईपी गेट स्थित दुर्गापाल कालोनी निवासी सेंचुरी मिल कर्मी सोनू शाह उम्र 25 वर्ष शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी पूजा देवी उम्र 24 वर्ष, छह साल की पुत्री रुचिका, तीन साल के पुत्र दिव्यांशु, भाई रवि उम्र 21 वर्ष, बहन खुशी 12 वर्ष के साथ अपने गांव बंकुल थाना बनकटा जिला देवरिया जा रहे थे।
शुक्रवार रात लगभग 2:30 बजे अभी वह गांव के निकट श्रीदत्तगंज पहुंचे ही थे कि गाड़ी चला रहे सोनू को झपकी आ गई और कार बगास से लदे ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। प्रात: गस्त पर जा रहे श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडेय ने क्षतिग्रस्त वाहन को देखा, जिसके बाद हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसे रुक चुकी थी।
शनिवार सुबह होते ही घटना स्थल पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई। घटना स्थल पर सिर्फ दुर्घटनाग्रस्त कार ही खड़ी थी। कार के पास बगास पड़ी हुई थी, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है जिस ट्रक से कार टकराई वह चीनी मिल से बगास लेकर निकला होगा। घटना स्थल से कुछ दूरी से ही बजाज चीनी मिल इटईमैदा को जाने वाला मोड़ है। इसलिए ट्रक पर बगास लोड होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किस ट्रक से कार टकराई है, इसका पता लगाने में जुटी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com