स्कूटी मालिक का लाइसेंस निरस्त करने को आयुक्त को भेजी रिपोर्ट


काठगोदाम में संयुक्त छापेमारी के दौरान पकड़ी गई दो एक ही नंबर की स्कूटी के मालिक के खिलाफ परिवहन विभाग ने लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की है। गौरतलब है कि तीन मई को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सीएम पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया था। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर टैक्सी बाइक चलाने का भंडाफोड़ हुआ। टीम ने काठगोदाम निवासी आनंद यादव के ठिकाने पर दबिश दी, जहां बिना रजिस्ट्रेशन के पांच स्कूटी, एक बुलेट, टैक्सी बाइक के तौर पर 10 बुलेट, दो स्कूटी और आठ प्राइवेट वाहन समेत कुल 26 वाहन जब्त किए।
जांच में सामने आया कि आनंद यादव के नाम बाइक किराया योजना 1997 के तहत लाइसेंस जारी था, लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए फर्जी नंबर प्लेट के जरिए वाहनों का संचालन कर राजस्व की चोरी की। परिवहन विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट गुरुवार का परिवहन आयुक्त को भेज दी है और आनंद यादव का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की है।
आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी परिवहन विभाग ने आरोपी आनंद यादव के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर भी दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, फर्जीवाड़े और नियमों के उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com