सहकारी क्रय विक्रय समिति में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहकारी क्रय विक्रय समिति हल्द्वानी में समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह नेगी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी भारत के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व में से एक है, जिसे पूरे देश में काफी जोश व सम्मान के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है, जब भारत में गणतंत्र और संविधान लागू हुआ था। यही कारण है कि इस दिन को हमारे देश के आत्म गौरव तथा सम्मान से भी जोड़ा जाता है। इस दिन देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और खासतौर से विद्यालयों तथा सरकारी कार्यालयों में इसे काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उन्होंने सभी संचालक मंडल को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट, सचिव माया उपाध्याय, संचालक मंडल के गोपाल सिंह किरौला, पान सिंह नौला, हरेंद्र सिंह दर्मवाल, धर्मपाल, श्रीमती देवकी देवी, जीवन सिंह संभल, किरण कुमार क्वीरा, तेज सिंह, तारा सिंह, ठाकुर सिंह के अलावा पूर्व प्रधान गोपाल सिंह नेगी, विजय शाह, पितांबर दुर्गापाल, हेमचंद्र दानी, शेखर तिवारी के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119