सड़क हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीनी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सड़क हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। बीते दिवस हल्द्वानी और दिनेशपुर में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12वीं के छात्रा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार निगल्टिया लामाचौड़ निवासी विक्रम सिंह अपने परिवार के साथ यहां रहते है और बीते रविवार को 12वीं में पढ़ाई करने वाला उनका 18 वर्षीय बेटा दिपांशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर निकला था तभी लामाचौड़ के पास एक कार ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। सड़क हादसे के बाद दोनो को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिपांशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका दोस्त घायल है। जिसका उपचार चल रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  Big Breaking -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण घोषित

वहीं दूसरी ओर ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर जापफरपुर क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय भूवाली पुत्र जग्गू को एक कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भूवाली को पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल रिफर कर दिया, जहां पर उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119