सल्ट पुलिस ने कार में 3.33 लाख की गांजा तस्करी कर रहे दो को पकड़ा, कार सीज

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।


दिनांक 11/01/2023 को श्री तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व ओशीन जोशी सीओ आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0/एएनटीएफ की सूचना पर थाना सल्ट पुलिस व एस0ओ0जी0/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सराईखेत रोड कटपतिया तिराहा पर रात्रि चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण त्रिलोक बिष्ट उर्फ बबलू व भूपेन्द्र सिंह बिष्ट को वाहन संख्या- यू0के0 01 टी0ए0-3891 कार में कुल 22.225 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को सीज किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं


मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर भिकियासैंण की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट ने पूछा...शासनादेश व लिंगदोह कमेटी की सिफारिसों में अंतर बताए सरकार -विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कलेंडर निर्धारित करने की पावर राज्य सरकार को नहीं

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-त्रिलोक बिष्ट उर्फ बबलू उम्र- 34 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम बेल्टी, भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा।
2-भूपेन्द्र सिंह उम्र- 31 वर्ष पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, निवासी बाड़ीकोट, भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा।
बरामदगी- 22.225 किलोग्राम गांजा ।
कीमत- 3,33,375/- रुपये (तीन लाख, तैंतीस हजार, तीन सौ पिचहत्तर रुपये)
पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 मनोज कुमार, थाना सल्ट
  2. कानि0 देवेन्द्र सिंह, थाना सल्ट
  3. का0 भूपेंद्र पाल, एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा।
  4. का0 मनमोहन सिंह एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119