अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने नैल में बहुदेशीय शिविर में समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरण

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अलमोडा 20सितंबर विधान सभा सल्ट के अति दुर्गम क्षेत्र अल्मोड़ा जनपद के विकास खंड स्याल्दे के राजकीय इण्टर कालेज नेल में प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।तहसीलदार भिकियासैण निशा रानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर पीसी गोरखा का स्वागत किया। शिविर में जिला स्तरीय विभागों ने स्टॉल लगाए थे, और साथ ही विभागावार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को जनता के समक्ष रख जानकारी दी गई। उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने क्षेत्र की कई समस्याओं से संबन्धित, अधिकरियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होने कहा कि आज लगातार पहाड़ से हो रहे पलायन पर रोक लगे इसी उद्देश्य से जन बहुउद्देशीय शिविर सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि रोजगार परक योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल सकें। बहुउद्देशीय शिविर में स्वाथ्य्य विभाग के 20, पशुपालन विभाग के 15, समाज कल्याण के पैंशन व कन्या धन के 16, कृषि 21, उद्योग विकास 8, लोक निर्माण विभाग 11, आवास19, भूमि संबंधी 5 शिकायतें प्राप्त हुईं। उपाध्यक्ष ने कहा की अनुसूचित जाति के भूमि को धारा 143 के तहत कोई भी अधिकारी बैचने का प्रयास नहीं करे, आयोग के संज्ञान में आने पर लिप्त अधिकरियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जायेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत

उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।, साथ ही स्याल्दे में सड़क किनारे क्षेत्र को राजस्व विभाग से स्थानांतरण कर रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने को लेकर मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया, जिससे लगातार बढ़ रहें जिले के दुर्गम क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लग सके। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख स्यालदे करिश्मा टम्टा प्रधान संगठन अध्यक्ष कुंदन लाल, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र नैल प्रवीण कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नैल सुषमा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, गिरीश चंद्र, भुवन रावत, नवीन चंद्र जोशी सहायक खंड विकास अधिकारी, सहायक लेखाकार राकेश गोस्वामी समेत जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119