वरिष्ठ नागरिकों को मंदिरों के दर्शन कराएगा पर्यटन विभाग, पर्यटन विभाग में आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

खबर शेयर करें

नैनीताल। 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पर्यटन विभाग तीर्थ यात्रा करवा रहा है। इसके लिए आवेदन जिला पर्यटन कार्यालय में जमा करवाए जा रहे हैं। जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे ने बताया कि दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत भ्रमण कराया जा रहा है। इसमें प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। यह नि:शुल्क होगा। यात्रा के चार मार्ग तय किए गए हैं। पहला नैनीताल से गैराड, गोलू, बागेश्वर बैजनाथ, गंगोलीहाट, जागेश्वर, दूसरा नैनीताल से कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, तीसरा से ऋषिकेश, उत्तरकाशी और चौथा नैनीताल से गैराड़ गोलू, बागेश्वर, कालीमठ, कौसानी होकर वापस नैनीताल हैं। इस यात्रा में वह वरिष्ठ नागरिक शामिल नहीं हो सकते जो इनकम टैक्स देय सीमा में आते हैं।


ऐसे करें आवेदन:

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साइबर ठगी : सेवानिवृत्त महिला दरोगा की एफडी पर लिया दस लाख का लोन

 वरिष्ठ नागरिक अपना नाम, उम्र, ग्राम, पोस्ट ऑफिस, तहसील, मेडिकल फिटनेस, आधार कार्ड, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, प्रथम बार यात्रा करने के शपथपत्र के साथ जिला पर्यटन कार्यालय नैनीताल में आवेदन कर सकते हैं। यदि आने में सक्षम नहीं है तो वह पंजीकृत डाक से भी आवेदन भेज सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119