श्रवण कुमार के मंचन से दर्शक हुए भावुक, केवट ने राम-लक्ष्मण-सीता को गंगा पार कराया

खबर शेयर करें


कविता रावल
श्री महाकाली दरबार रामलीला के पंचम दिवस की लीला के दौरान बनवासी वेश में राम लक्ष्मण सीता गंगा तट पर पहुंचे जहां निषाद राज व राम का संवाद चला , गंगा पार का दृश्य , सुमंत को राम द्वारा अयोध्या लौटाया जाना , सुमंत राजा दशरथ के बीच संवाद , दशरथ पुत्र वियोग में तड़पते हैं जिस प्रकार श्रवण कुमार के माता पिता ने तड़प तड़प कर प्राण त्यागे थे । दशरथ भी अपने प्राण त्यागते हैं ।

वही श्रवण कुमार नाटक का सजीव मंचन दिखाया गया । श्रवण कुमार कमल रावल, दशरथ पंकज उप्रेती , निषाद नवीन उप्रेती , केवट का अभिनय पूरन सिंह बोरा ने किया । मुख्य अतिथि कनिष्ठ अभियंता जलनिगम मनोज कुमार , भाजपा अनु मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्पण कुमार , दीपक जोशी , दिनेश बिष्ट, गजेंद्र रावल को कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल व उपाध्यक्ष विजय साह ने बैज अलंकृत कर सम्मानित किया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119