केदारनाथ सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी-

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। गुरुवार को केदारनाथ सहित अन्य ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई। जिससे जिलेभर के अनेक स्थानों में ठंड बढ़ गई है। सुबह से ही केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई। इधर, मौसम के बदलते ही देर सायं कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश स्थानों में गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। जबकि केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हुई।

केदारनाथ धाम में वर्तमान में करीब साधु संत, पुलिस एवं मजदूर सहित करीब 225 लोग रह रहे हैं। बर्फबारी से केदारनाथ में तापमान गिर गया है। यहां रहे रहे ललित राम दास जी महाराज ने बताया कि बर्फबारी से पहले की तुलना में ठंड बढ़ गई है। यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 8 और अधिकतम 2 पहुंच गया है। वहीं मद्महेश्वर, तुंगनाथ की पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई है। बदले मौसम के चलते रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर ठंड अधिक हो गई है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119