उत्तराखंड में कई जगह हिमपात और बारिश -ठंड बढ़ी
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुकरुक कर बारिश हुई, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई, जबकि हिमालयी मंदिरों की ओर जाने वाले राजमार्ग अभी भी कई स्थानों पर बंद हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ों के ऊपरी इलाकों में लगातार हिमपात और रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश तथा निचले इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं के कारण अधिकांश पहाड़ी जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं।
औली, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, चोपता, दयारा, लोखंडी, सुक्की टॉप, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल सहित पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कुछ जगहों पर भारी हिमपात की संभावना जताई है। अधिकांश स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे तथा रुक-रुक कर बूंदाबांदी भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, पांडुकेश्वर और बद्रीनाथ के बीच बर्फ जमा होने के कारण बंद है, जिसे साफ किया जा रहा है।
सीमा को चीन से जोडऩे वाला जोशीमठ-नीती राजमार्ग भी सुराईथोथा से आगे बंद है जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोडऩे वाला चमोली-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग धोतीधार और मक्कू बेंड के बीच बंद है। जोशीमठ और औली के बीच एक बड़ा पेड़ उखड़ जाने से सड़क अवरुद्ध हो गयी है जिसके कारण यातायात प्रभावित है। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि हिमपात से 65 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। बारिश के कारण कर्णप्रयाग के नौटी क्षेत्र के 10 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। 33 केवी लाइन में खराबी आने से देवाल विकासखंड के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। थराली विकासखंड के डुंगरी क्षेत्र के 20 गांवों और नारायणबाग के संकोट क्षेत्र के 21 गांवों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहीं पहाड़ों पर हो रहा हिमपात पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित कर रहा है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए पसंदीदा स्थान मसूरी के होटलों में 31 दिसंबर के लिए लगभग 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com