बहु. किसान सेवा सहकारी समिति मोटाहल्दू में वर्ष 2024-25 के लिए 21.47 करोड़ रुपए का बजट पारित

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू (नैनीताल)। बहु. किसान सेवा सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में वर्ष 2024 25 के लिए 21.47 करोड रुपए का बजट पारित किया गया। वहीँ सदस्यों को 8% लाभांश देने की भी घोषणा की गई।

शनिवार को एक बैंकट हॉल में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में आंकिक प्रकाश चंद्र जोशी ने सभी सदस्यों के समक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल ने की। इस दौरान समिति के प्रबंध निदेशक विपिन चंद भट्ट ने वर्ष 2024 25 के लिए बजट पास करने का प्रस्ताव रखा, जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से 21.47 करोड़ का बजट पारित किया गया। वहीं उन्होंने समिति के सदस्यों को 8% लाभांश देने की घोषणा की। वहीं दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत समूह के सदस्यों को 4 लाख के चेक वितरित किए गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू आसपास के क्षेत्रों में पांच घंटे से विद्युत गुल -शिकायत के बावजूद भी अधिकारी विद्युत व्यवस्था नहीं कर पाए सुचारु

इस दौरान कई किसान सदस्यों ने कई सुझाव रखें, जिसमें आवारा जानवरों से किसने की फसलों को हो रहे नुकसान नुकसान के संबंध में चर्चा की गई। जिस पर निवर्तमान अध्यक्ष हेमचंद्र दुर्गापाल ने कहा कि हमारे किसान भाइयों को भी जागरूक होने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि हमारे आसपास के ही कुछ लोग दूध देने तक जानवरों को पालते हैं, उसके बाद उन्हें छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि कई जानवरों के टैग भी लगे हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की भी जरूरत है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नौकरियों के बारे में सूचना देने वाले मंच जस्टजॉब के उपयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख के पार

कार्यक्रम मुख्य रूप से प्रशासक कृष्ण सिंह रैकुनी, प्रबंध निदेशक विपिन चंद भट्ट, ग्राम प्रधान विपिन जोशी, पूर्व सचिव विपिन चंद्र बमेटा, इफको के सीनियर एग्जीक्यूटिव उमेश पवार, पूर्व प्रधान हाथीखाल सुरेश चंद्र जोशी, नंदन सिंह चौहान, कैलाश चंद्र कबडवाल, पूर्व अध्यक्ष ईश्वरी दत्त जोशी, निवर्तमान डायरेक्टर विक्की पाठक, क्रय-विक्रय समिति हल्द्वानी के निवर्तमान उपाध्यक्ष व वरिष्ठ उप संपादक ईश्वरी दत्त भट्ट के अलावा समिति के कई सदस्य मौजूद रहे। वही ईश्वरी दत्त भट्ट ने समिति के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन समिति के आंकिक प्रकाश चंद्र जोशी ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119