नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने महिला को 6 लाख की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा

बनबसा। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा बार्डर पर जांच के दौरान एक महिला से छः लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की है। सहायक उप-निरीक्षक कमल राज ने बताया कि अस्मिता सिंह पुत्री धन सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी दिल्ली के के द्वारा छः लाख रुपये की भारतीय मुद्रा को लेकर नेपाल ले जाने का प्रयास कर रही थी।
महिला से जब बरामद नकदी के संबंध में वैध कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। नियमानुसार महिला को रकम सहित सीज़र मेमो तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। टीम में सहायक उप-निरीक्षक कमल राज,आरक्षी अरिन्द, आकांक्षा और प्रियंका भी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com