शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

खबर शेयर करें

बेतालघाट। शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल) में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार कार्यक्रम को सादगी से मनाया गया। महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत प्रथम सत्र बौद्धिक एवं द्वितीय सत्र में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ जयति दीक्षित के द्वारा की गई । उन्होंने स्वयं सेवियों को राज्य स्थापना दिवस कि बधाई देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पृथक् राज्य के रूप में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को जानना आवश्यक है तभी आज की पीढ़ी इस राज्य एवं राष्ट्र के मूल्य को समझ सकेगी।


डॉ. भुवन मठपाल ने स्वयं सेवकों को साहित्यकार त्रेपन सिंह चौहान की लिखी पुस्तक ‘यमुना’ जो कि उत्तराखंड आंदोलन की भावभूमि पर लिखी गई है। के महत्वपूर्ण अंशों पर प्रकाश डालते हुए उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े इतिहास और उसके कई विषयों पर चर्चा की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण कुमार आर्य ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की मांग के पीछे कई कारण रहें हैं इनमें से मुख्य कारण योजनाओं का पहाड़ तक न पहुंच पाना था । डॉ ईप्सिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पृथक राज्य के आन्दोलन में प्रत्येक वर्ग ने अपना योगदान दिया है। धार कमेटी के अनुसार उत्तराखंड राज्य का निर्माण पृथक राज्य निर्माण मापदंडों के अनुसार हुआ है । पृथक राज्य के लिए भाषा कोई ठोस आधार नहीं है। उत्तराखंड के युवाओं को इसके निर्माण के उद्देश्यों की पूर्ति में अपना सहयोग देना चाहिए । राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में आगे ले जाने में उनका योगदान अनिवार्य है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेल की गेलन लेकर पत्नी संग आत्मदाह को पहुंचा किसान -पुलिस ने गेलन कब्जे में लिया

कार्यक्रम का सफल संचालन एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने किया बौद्धिक सत्र के अंत में मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। श्रमदान के द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की। स्वयंसेवियम को सूक्ष्म जलपान दिया गया। कार्यक्रम में डॉ० फरजाना अज़ीम, भाष्करानंद पंत, श्रीमती सपना आर्या, अनिल नाथ, मुकेश, ललित, प्रेमा व एन.एस.एस की छात्रा इकाई में प्रतिभा, दीक्षा, बबीता करगेती, रितु, चांदनी, कोमल, दीपावली, भावना रिखाड़ी, मनीषा, हिमानी बिष्ट, छाया पंत, ज्योति, शिवानी, जया बिष्ट, रवीना, निशा, प्रेम पडियार, प्रियंका पवन नेगी, सूरज, कोमल आदि उपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिडकुल में अलग-अलग जगह से लापता दो किशोरियों की तलाश तेज

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119