एनसीसी के राष्ट्रीय कैंप में एमबी स्नाकोत्तर महाविद्यालय की 24गर्ल्स एनसीसी बटालियन की गर्ल्स ने लहराया परचम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एमबी स्नाकोत्तर महाविद्यालय की 24 गर्ल्स एनसीसी बटालियन की गर्ल्स सीनियर अंडर ऑफिसर मृणाल बोरा, कैडेट गीतांजलि परंगई, कारपोलर रितिका बिष्ट ने एनसीसी के राष्ट्रीय कैंप में प्रतिभाग कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

सीनियर अंडर ऑफिसर मृणाल बोरा ने दिनांक 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 12 दिवसीय ओटीए अटैचमेंट कैंप चेन्नई में प्रतिभाग किया। ओटीए अटैचमेंट कैंप में एसएसबी, मोरल वैल्यू, लीडरशिप स्किल, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग ट्रेनिंग, हॉर्स राइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथी मृणाल बोरा आल ओवर कैम्प सीनियर भी रही।
महाविद्यालय की कैडेट गीतांजलि परंगई और कॉरपोरल रितिका बिष्ट ने भी एडवांस लीडरशिप कैंप मलोट पंजाब में प्रतिभाग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हादसे में मृतक उपनल कर्मी के आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक -दुर्घटना बीमा के 50 लाख रुपए भी मिलेंगे

एडवांस्ड लीडरशिप कैंप में लीडरशिप, कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ए एक्सपा क्लास, स्पोर्ट्स, कल्चरल प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैंप में उत्तराखंड डायरेक्टरेट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । रितिक और गीतांजलि को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा नौटियाल 5629 वोटो से जीती


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी जी ने गर्ल्स कैडेट का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर कविता बिष्ट और 24 गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेंट ज्योति टम्टा में भी गर्ल्स कैडेट को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119