स्व.रेखा जोशी की याद में बच्चों को बांटी गई स्टेशनरी
हल्द्वानी। सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लक्ष्मपुर हल्द्वानी में सहायक अध्यापिका रेखा जोशी की स्मृति में जरूरत केयर फाउंडेशन ने जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों को पठन पाठन के लिए निःशुल्क कॉपियां/ स्टेशनरी का वितरण किया।
प्रधानाचार्य शमसुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा गया कि रेखा जोशी अपने स्वयं के पैसों से कुछ बच्चों की फीस भी भर दिया करती थी और जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक मदद भी करती थी। आज उनके इस कार्य को उनके परिवार के सदस्य आगे बढ़ा रहे हैं इसकी मै बहुत सराहना करता हूं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शमसुद्दीन सिद्दीकी, दिनेश जोशी, त्रिलोक तिवारी, अब्दुल रहीम, भागीरथी सेमिया, कविता भट्ट, हेमलता तिवारी, सावितेश गुरुरानी, जानकी तिवारी, गिरीश चंद्र पांडे, बालकिशन भट्ट, चेतन भगत, रोहन, जसवंत सिंह रावत, विमला त्रिपाठी, चेतना त्रिपाठी एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन जरूरत केयर फाउंडेशन के निदेशक आदित्य जोशी ने किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बताते चले कि लंबे समय से स्व. रेखा जोशी सहायक अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर में दी थी,और समय उनका दो वर्ष पूर्व कैंसर नामक बीमारी से असमय देहांत हो गया था|
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार