छात्रों के वाहन चालने पर स्कूल भी रहेंगे जिम्मेदार, पुलिस को कार्रवाई के निर्देश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। छात्रों के साथ बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। अब नाबालिग छात्रों के वाहन चलाने पर स्कूल प्रबंधन भी जिम्मेदार रहेंगे। पहले चरण में पुलिस स्कूलों के संचालकों से सहयोग की अपील करेगी। इसके अलावा स्कूलों के खुलने और बंद होते समय विद्यालयों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। बीते दिनों मिले एक शिकायती पत्र के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने नाबालिग छात्रों के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर यातायात पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने वर्चुअल बैठक कर थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि अब नाबालिग छात्रों के वाहन चलाने पर स्कूलों को भी जिम्मेदार माना जाएगा। पुलिस विद्यालयों में जाकर संचालकों से सहयोग की अपील करेगी।

इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं कराया गया तो पुलिस संबंधित विद्यालय पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। इसके अलावा पुलिस अभिभावकों से भी नाबालिग को किसी भी हाल में वाहन नहीं देने के लिए कहा जाएगा। साथ ही यातायात पुलिस को नियमों का पालन कराने के लिए वाहन सीज की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में भूपेंद्र धौनी, अभिनव चौधरी, बलजीत सिंह भाकुनी, नितिन लोहनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओ रमेश बोहरा, नीरज भाकुनी, प्रमोद पाठक सहित सभी थानों और चौकियों के प्रभारी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119