सुअर ने ग्रामीण पर बोला हमला, गंभीर घायल-

खबर शेयर करें

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक में जंगली सुअर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सुअरों ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं। गांव में झुंड में सुअरों की आवाजाही से ग्रामीणों में भय बना है। सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत कौडार में निवासी भवदेव कुड़ाई पुत्र अनदेव कुड़ाई को जंगली सुअर ने घर के पास ही हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। परिजन निजी वाहन से तत्काल उन्हें हल्द्वानी लाते जहां उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। ग्राम प्रधान मदन मोहन कुड़ाई ने वन विभाग को सूचना दी।

उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया क्षेत्र में सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुअरों द्वारा फसल को भी चौपट किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग से जंगली सुअरों को पकड़ने अथवा मारने की व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को इनसे निजात मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द वन विभाग द्वारा सुअरों को मारने या पकड़ने की कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़कों में उतरकर आंदोलन करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, पुलिस ने काटा चालान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119