मेहरागांव के पास स्कूटी सवार किशोर की दीवार से टकराकर मौत, एक घायल
हल्द्वानी। मेहरागांव के पास शनिवार रात स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। घायल किशोर को हल्द्वानी रेफर किया गया है। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय चेतन बिष्ट पुत्र मदन सिंह शनिवार रात 11.30 बजे अपने मित्र ईशान के साथ घर से मल्लीताल की ओर जा रहा था। मेहरागांव हाईडिल के पास पहुंचते ही स्कूटी बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे से उतरते हुए दीवार में जा टकराई। हादसे में चेतन और ईशान को गहरी चोट आई। स्थानीय लोग ईशान को गंभीर हालत में भीमताल सीएचसी ले गए। जहां डॉ. राशिद ने ईशान को प्राथमिक उपचार कर हल्द्वानी रेफर कर दिया। वहीं चेतन को मृत घोषित कर दिया।
रविवार को पोस्टमार्टम के लिए शव नैनीताल भेजा गया। चेतन के पिता भवन निर्माण का काम करते हैं। चेतन दो भाई-बहन में बड़ा था। इधर, हादसे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में बने गड्ढे और किनारे बनी नाली हादसे का सबब बने हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। उन्होंने लोनिवि से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाली को बंद करने की मांग की है।
शनिवार देर रात 11:30 बजे दो घायलों को लेकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे थे। जिसमें चेतन के सिर पर गंभीर चोट थी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ईशान को प्राथमिक उपचार कर हल्द्वानी रेफर किया गया है। – डॉ. राशिद, सीएचसी भीमताल।
स्थानीय लोगों के सड़क किनारे हादसे की आशंका जताने पर सड़क के पास में रविवार को मिट्टी डलवाकर समतलीकरण कर दिया गया है। – कमल पाठक, जेई लोनिवि
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com