दवा खाने से बागेश्वर से अल्मोड़ा अस्पताल ला रहे किशोरी की मौत

अल्मोड़ा। बागेश्वर निवासी एक किशोरी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत के बाद उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के महतगांव निवासी प्रकाश सिंह की 15 वर्षीय बेटी वर्षा की करीब तीन दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के दवा देने के बाद से किशोरी की तबीयत और बिगड़ने लगी। शनिवार देर शाम परिजन किशोरी को लेकर बागेश्वर से बेस अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए। देर रात करीब दस बजे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि रविवार को पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com