प्रशासन ने वीरभट्टी मदरसे में अवैध रूप से बना दुमंजिला भवन गिराया
नैनीताल। वीरभट्टी स्थित मदरसे में अवैध रूप से बनाए गए दोमंजिला भवन को प्रशासन ने गिरा दिया है। गुरुवार सुबह प्रशासन व पुलिस ने मिलकर मदरसे में कार्रवाई की। प्रशासन की जांच में पता चला था कि मदरसा व मस्जिद वैध है, लेकिन उसके बाहर बनाया गया दोमंजिला भवन अवैध रूप से बना था। जिला प्रशासन ने बीते आठ अक्तूबर को ज्योलीकोट के निकट वीरभट्टी में एक मदरसे की जांच की थी। जांच में पता चला था कि मदरसा बोर्ड से मान्यता के बिना आवासीय मदरसे का संचालन किया जा रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने बच्चों को यहां से हटाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया था। साथ ही मदरसे के तीन कमरों को सील कर दिया था। जिसके बाद प्रशासन व वन विभाग की टीम ने मदरसे की भूमि की जांच की। जांच में पता चला था कि करीब पांच मुटठी भूमि में अवैध निर्माण है।
जिस पर मदरसा संचालक मो. उमर को नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा गया था, लेकिन उनकी ओर से सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण को गिरवा दिया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि दोमंजिला भवन के तीन कमरों के साथ चार शौचालयों को तोड़ दिया गया है। संचालक को भविष्य में किसी तरह के अवैध निर्माण न करने की हिदायत दी गई है। कार्रवाई के दौरान तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com