भिकियासैंण व्यापार मंडल ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैण के बडियाली मैन रोड में माघ महीने की दशमी तिथि आज यहाँ भिकियासैंण के व्यापारियों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में नगर पंचायत वासियों सहित आसपास के क्षेत्रों से आये लोगों ने खिचडी़ का आनन्द लिया। माघ मांस में खिचड़ी खाने का विशेष महत्व रहता है,
इस माघ महीने में मकर संक्रांति को जहाँ तिल, गुड़ खाने का महत्त्व है, वहीँ महीने भर उड़द की दाल की खिचड़ी खाने का भी महत्त्व अलग होता है | अब पूरे माह भर तो कोई शायद ही खिचड़ी खाता हो, लेकिन महीने में एकाध बार खिचड़ी जरुर खाई जाती है, जिसे असली घी ऊपर से डाल कर खाया जाता है |

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव

इस अवसर पर पूरे माह भर विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम मे इस बार भिकियासैंण के व्यापारियों ने भी पहली बार खिचड़ी खाओ- खिलाओ कार्यक्रम का आयोजन किया है।खिचडी़ खाने का आयोजन दोपहर से शांय तक चला। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मानू अग्रवाल, शंकर फुलारा, महिपाल बिष्ट, संजय अग्रवाल,पकज बिष्ट,ऊमाशंकर नैनवाल, चन्दन मनराल,विवेक डंगवाल, प्रकाश रौतेला, महेन्द्र बिष्ट, प्रयाग शर्मा, ललित कुमार अग्रवाल, मदन मेहरा, आनन्द पधान, संजय पधान, गिरीश पंत, केवल मठपाल, शिव सिंह,आदि लोग थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119