डीडीहाट में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन का द्विवार्षिक अधिवेसन हुआ सम्पन्न। कार्यकारिणी का हुआ गठन- योगेश भारती बने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास खंड डीडीहाट के सभागार में संपन्न हुआ जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी हेम पाठक ने बताया कि डीडीहाट में सम्पन्न हुए द्विवार्षिक अधिवेसन में गुरुवार को योगेश भारती को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन का अध्यक्ष चुना गया।
वही चंद्र प्रकाश जोशी को महामंत्री, धीरज जोशी और मीनाक्षी भट्ट को उपाध्यक्ष, चंद्रकांत जोशी को कोषाध्यक्ष,सुशील सती और दीपक सैनी को संयुक्त सचिव, योगेश पांडे संप्रेक्षक खगेंद्र बिष्ट को मीडिया सलाहकार,हेम पाठक और हरेंद्र धामी को प्रांतीय प्रतिनिधि तथा शेरनाथ गोस्वामी व दीपक कुमार को वरिष्ठ सलाहकार निर्वाचित किया गया। अधिवेसन के समापन में निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम जोशी व महामंत्री दीपक भट्ट द्वारा पिछली कार्यकारिणी के कार्यो का पूर्ण ब्यौरा अधिवेसन में रखा गया तथा उनके द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामना दी गयी।
वही अधिवेसन में निर्वाचन अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिला संयोजक बिजेंद्र लूंठी, ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश पाठक,संयुक्त कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष प्रदीप भट्ट सहित मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डीडीहाट बबिता चुफाल,विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत हरीश आर्य सहित जिले के सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com