पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई -महिला के कब्जे 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार की एमडीएमए बरामद 

खबर शेयर करें

चंपावत। पुलिस अधीक्षक  अजय गणपति के निर्देश पर ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए  5 किलो 688 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के दो पुरुष साथी फरार हो गए। जिनकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। चंपावत पुलिस की इस बड़ी सफलता पर डीआईजी ने बीस हजार और आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को 20 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। 

शनिवार को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने  नेपाल सीमा से लगी शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया रखा था ।चेकिंग के दौरान एक महिला इशा पत्नी राहुल कुमार निवासी पम्पापुर बनबसा को पिट्टू बैग लेकर नहर की ओर भागते हुए देखा। महिला संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। जिस पर पुलिस ने महिला को रोका तथा पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा द्वारा महिला के बैग की तलाशी ली जिसमें 5 किलो 688 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिला जिसे एमडी के नाम से भी जाना जाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, केस दर्ज

इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।  एसपी चंपावत ने बताया पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने जानकारी दी कि बैग में एमडीएम ड्रग्स है जो उसके पति राहुल कुमार व उसके सहयोगी कुनाल कोहली  व उसके सहयोगी कुनाल कोहली निवासी टनकपुर द्वारा 27 जून को उसे पिथौरागढ़ से लाकर दिए थे। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए वह बरामद माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सर्पदंश से महिला की मौत- तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका

एसपी चंपावत ने बताया गिरफ्तार महिला का पति राहुल कुमार व उसका सहयोगी कुनाल कोहली फरार चल रहे हैं, जिसकी पुलिस के द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एसपी चंपावत ने बताया इन अपराधियों का इतिहास खंगालने पर पता चला कि इनके द्वारा पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में नशीले पदार्थ बनाने के लिए एक लैब बनाई गई थी। जहा यह लोग इस ड्रग्स को तैयार करते थे। जिस पर पिथौरागढ़ पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर इस लैब के उपकरणों को जब्त किया गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वर्षात के समय कराए जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर 15 जुलाई को होगी सुनवाई

एसपी चंपावत ने बताया इस ड्रग्स को यह लोग बड़े महानगरों  मुंबई में ले जाया करते थे। उन्होंने कहा ड्रग्स के स्रोत व अंतरराष्ट्रीय संपर्क को खासकर नेपाल व नाइजीरिया नेटवर्क की भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।एसपी चंपावत ने बताया वर्ष 2024 में चंपावत पुलिस ने चार करोड रुपए से अधिक मूल्य के नशीले । बरामद किए हैं ।  वर्ष 2025 में अब तक चंपावत पुलिस के द्वारा 11 करोड रुपए के अवैध ड्रग्स व नशीले पदार्थ बरामद कर कई नशा तस्करों को जेल भेजा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119